कानपुर:जिले के नर्वल तहसील में तैनात एसडीएम रिजवाना शाहिद और कमिश्नर के पीए का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में एसडीएम और कमिश्नर के पीए के बीच लेखपाल के निलंबन को लेकर कहासुनी हो रही है. दोनों एक-दूसरे की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, उच्च अधिकारी के पीए अपने रिश्तेदार लेखपाल की पैरवी कर रहे हैं तो एसडीएम उन पर धमकाने का आरोप लगा रही हैं.
दरअसल, नर्वल तहसील के पाली गांव मे तैनात लेखपाल प्रभांशु द्विवेदी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है. ग्रामीणों ने जब लेखपाल की शिकायत एसडीएम से की तो उन्होंने इसकी जांच नायब तहसीलदार से कराई. जांच में लेखपाल के खिलाफ आरोप सही पाए गए, जिसके बाद एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया.