उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: हत्यारोपी ने युवक को जान से मारने की दी धमकी, वायरल हुआ ऑडियो - कानपुर में हत्यारोपी का ऑडियो वायरल

यूपी के कानपुर स्थित चकेरी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोपी का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह युवक के दोस्त को जान से मारने की धमकी दे रहा है. मामले में एसएसपी अनंत देव तिवारी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

युवक को हत्यारोपी ने जान से मारने की दी धमकी.

By

Published : Sep 14, 2019, 1:00 PM IST

कानपुर: हत्यारोपी के एक वायरल हुए ऑडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. जिस हत्यारोपी को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया, वह अब पीड़ित के परिजनों और दोस्तों को धमका रहा है. फोन पर वह युवक की हत्या करने की बात स्वीकार कर रहा है. इसके साथ ही मृतक के दोस्त को भी उसके पास पहुंचाने की बात कह रहा है.

एसएसपी ने मामले की जांच के दिए आदेश.

हत्यारोपी ने अपने दोस्त को फोन कर कहा कि जब तक कानपुर में एसएसपी अनंत देव हैं तब तक पीड़ित का दोस्त सलामत है. उनके जाने के बाद दोस्त को ठिकाने लगा दिया जाएगा. इस ऑडियो को हत्यारोपी के दोस्त ने वायरल कर दिया. वायरल ऑडियो में हत्यारोपी का दोस्त उसे समझाने का प्रयास भी करता है, लेकिन हत्यारोपी पर उसका कोई भी असर नहीं होता है.

स्थानीय पुलिस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है. एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं मृतक करण का दोस्त अमित तिवारी इस धमकी के बाद से डरा हुआ है.

इस मामले में अमित तिवारी ने चकेरी थाना क्षेत्र के एसएचओ रंजीत राय से भी बात की. उसने जब पूछा कि आरोपी जेल से कैसे छूटा तो एसएचओ रंजीत राय ने इसकी जानकारी देने से साफ मना कर दिया.

ये भी पढ़ें:कानपुर: पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला
चकेरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक करण की हत्या उसके ही साथ बाइक में बैठे दो साथियों ने कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को नामजद किया था. पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ यादव को छोड़ दिया था, जिसका ऑडियो वायरल होने से अब हड़कंप मच गया है.

वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच सीओ कैंट को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details