कानपुर:शहर का माहौल बिगाड़ने का जैसे ही प्रयास हुआ और पूरे मामले की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फौरन ही संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने उसका संज्ञान लिया. उन्होंने अपना वीडियो जारी कर साफ कहा है, कि जो लोग इस तरह का काम करेंगे, तो उन्हें जेल भेजा जाएगा. यही नहीं, शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने बजरिया स्थित एक मंदिर पर कब्जे को लेकर भी निरीक्षण किया था. उसके बाद बजरिया के आसपास ही दो स्थानों पर अचानक भीड़ जुट गई.
हालांकि, स्थिति अनियंत्रित होती उससे पहले कर्नलगंज एसीपी मो.अकमल खां कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. सभी पक्षों से वार्ता कर उन्हें वापस घर भेज दिया. इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह सूचना वायरल हुई कि शहर के बजरिया थाना क्षेत्र में पथराव हुआ है. लेकिन, पुलिस ने इस बात का पूरी तरह से खंडन कर दिया.
जहां-जहां मेयर को मिली कब्जे की स्थिति, वहां फोर्स तैनात करेंगे: इस पूरे मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जहां-जहां मेयर प्रमिला पांडेय को कब्जे की शिकायत मिली है, वहां-वहां सोमवार को फोर्स तैनात की जाएगा. किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन जमीनों के कागजात निकाले जाएंगे और संबंधित पक्षों से बैठकर बात की जाएगी. अगर किसी ने गलत ढंग से कब्जा कर रखा है, तो पुलिस उस स्थान को कब्जामुक्त कराएगी. वहीं, अगर किसी ने शहर का माहौल बिगाड़ा तो उसके खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी.