कानपुर: जिले के नरवल तहसील के तिलसडा गांव के रहने वाले शिव सागर शुक्ला की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जिसकी शिकायत शिव सागर शुक्ला ने कई बार उच्च अधिकारियों से की. मगर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय में खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्महत्या का प्रयास किया. यह तो गनीमत थी कि उस वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको देख लिया और उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास