कानपुर:जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार शाम पुरानी रंजिश के चलते भांजी और बहन के साथ बाजार जा रहे एक युवक पर गांव के ही दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें महिला समेत तीनों को काफी चोटें आई हैं. पीड़ितों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में शुरू कर दी है.
हमले में तीन घायल
जानकारी के मुताबिक घाटमपुर के बारा दौलतपुर गांव निवासी चुन्नीलाल अपनी बहन, पत्नी और भांजी के साथ पुराना बाजार की ओर जा रहे थी, तभी बाजार में मौजूद संतोष की निगाह उन पर पड़ गई. इसके बाद संतोष ने महिलाओं को गालियां देनी शुरू कर दी. जब इस बात का विरोध महिलाओं ने किया, तो संतोष ने चाकू से चुन्नी लाल, बहन व भांजी पर हमला करते हुए बुरी तरीके से घायल कर दिया.
पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला
इस दौरान महिलाओं के चीखने की आवाज सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई, जहां उन्होंने बहन, भांजी और चुन्नीलाल को आरोपी से बचाया. हमले में तीन लोगों को चोटें आई हैं. पीड़ित चुन्नीलाल की मानें तो पुरानी रंजिश के चलते आरोपी संतोष ने उन पर हमला किया है.
कानपुर में युवक व महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला - कानपुर घाटमपुर के बारा दौलतपुर
यूपी के कानपुर में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं इस मामले में आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने महिलाओं व एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धारदार हथियार से हमला
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने तीनों पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.