कानपुर: लखनऊ से गिरफ्तार अलकायदा के दो आतंकियों से पूछताछ के बाद उनका कानपुर कनेक्शन सामने आाय है. गिरफ्तार आतंकियों के साथियों की तालाश में यूपी एटीएस ने कानपुर में दबिश दी. जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम ने शहर के बेकनगंज, चमनगंज, जाजमऊ और कानपुर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ शहर के कई स्थानों पर दबिश दी. जिनमें करीब चार संदिग्धों को एटीएस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
आपको बता दें कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजें एटीएस की टीम ने लखनऊ के काकोरी इलाके में अचानक दबिश देकर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों का कनेक्शन आतंकी संगठन अलकायदा से है. उन्ही आतंकियों के फरार साथियों की तलाश में एटीएस ने कानपुर में ताबड़तोड़ दबिश दी. सूत्रों के मुताबिक दबिश के दौरान ATS ने चार संदिग्ध उठाए हैं. वहीं स्थानीय पुलिस से जब गिरफ्तार आतंकी की जानकारी ली तो, स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी.
कानपुर से हिरासत में लिए गए चारों संदिग्धों से एटीएस पूछताछ कर रही है. एटीएस ने इनके पास से अहम दस्तावेज और नक्शा बरामद किया है. इनके मोबाइल में मिले नंबरों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर शहर के कई महत्वपूर्ण स्थान आतंकियों के निशाने पर थे. कानपुर में इनकी कई बार मीटिंग भी हो चुकी है. घटना को कब और कैसे अंजाम देना है इसकी भी मीटिंग कानपुर शहर में ही रखी गई थी.
पढ़ें-यूपी में हाई अलर्ट घोषित, श्रीकृष्ण और रामजन्मभूमि परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं दूसरी तरफ कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सभी डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. रात में ही शहर के सभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जिसमें अयोध्या, मथुरा जैसे धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है. शहरों में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है.
बता दें कि एटीएस की टीम ने रविवार को लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और मंडियांव थाना क्षेत्र से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है. इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और अन्य हथियार मिले हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन 15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.