कानपुर: एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) और बाबूपुरवा पुलिस ने मेजर सलमान अंतरराज्यीय बस अड्डा (झकरकटी) से असलहा तस्कर अभिषेक पाल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 6 पिस्टल, 12 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद हुए हैं. उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.
कानपुर में एटीएस ने पकड़ा तस्कर, हथियारों का जखीरा बरामद - अपराध की खबरें
कानपुर में एटीएस और बाबूपुरवा पुलिस को असलहा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. उसके पास से छह पिस्टल, 12 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद हुए हैं. हालांकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा है.
एटीएस की पूछताछ में उसने बताया कि वह बाबूपुरवा में किसी को हथियारों की सप्लाई देने आया था. अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी तादाद में आखिर शहर में हथियार किसने मंगाए थे. संवेदनशील शहर में इस तरह के हथियारों की बरामदगी कहीं न कहीं गैंगवार या फिर अन्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो नहीं की जा रही थी. चुनाव भी आ रहे हैं. इस संबंध में एटीएस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है. उसके दोस्त की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस भी इस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.