कानपुर:आपको सुनने में भले यह बात हैरानी जैसी लगे, कि लोग अस्थि कलश बैंक(bone urn bank) में रखी अस्थियों को लेने विदेश से आते हैं. कानपुर के भैरवघाट स्थित विद्युत शव दाह गृह के पास युग दधीचि देहदान अभियान समिति की ओर से अस्थि कलश बैंक स्थापित किया गया है.
साल 2014 में इस अस्थि कलश बैंक की स्थापना की गई थी. मौजूदा समय में यहां 100 से अधिक कलश रखे हुए हैं. उक्त समिति के संयोजक व इस अस्थि कलश बैंक को तैयार करने वाले मनोज सेंगर बताते हैं कि साल 2011-12 में जब शहर के भैरव घाट पर विद्युत शवदाह गृह केंद्र शुरू हुआ था तब सभी लोगों के सामने अपने स्वजनों की अस्थियों को सुरक्षित करने में बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.
जो लोग घाट पर मौजूद रहते थे, वह अस्थियां देने के नाम पर अच्छी राशि की मांग करते थे. ऐसे में साल 2014 के आसपास ही इस अस्थि कलश बैंक को स्थापित किया गया. इसमें छह माह तक अस्थियां पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं. जब लोग अपने स्वजनों की अस्थियां लेने आ जाते हैं, तो उन्हें वह कलश उसी समय सौंप दिया जाता है.