उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईआईटी कानपुर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने की आत्महत्या - आईआईटी कानपुर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार का बेटा कोरोना संक्रमित

आईआईटी कानपुर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. असिस्टेंट रजिस्ट्रार का बेटा कोरोना संक्रमित हो गया है, जिसके कारण वह अवसाद में थे.

आईआईटी कानपुर.
आईआईटी कानपुर.

By

Published : May 11, 2021, 3:16 PM IST

कानपुरःदेश के जाने-माने शिक्षा संस्थान आईआईटी कानपुर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुरजीत दास ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर जान दे दी. सुरजीत दास कानपुर आईआईटी परिसर में अपने परिवार के साथ रहते थे. बताया जा रहा है कि असिस्टेंट रजिस्ट्रार का बेटा कोरोना संक्रमित हो गया है, जिसके कारण वह अवसाद में थे.

डिप्रेशन में लगाई फांसी
बता दें कि मृतक असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुरजीत दास (40) असम के मूल निवासी थे और वह आईआईटी कानपुर में कई सालों से कार्यरत थे. वह पत्नी और बच्चों के साथ आईआईटी कानपुर के ही कैंपस में रहते थे. सुरजीत दास का छोटा बेटा कोरोना संक्रमित है, जिसका इलाज चल रहा है. इसी वजह से सुरजीत दास डिप्रेशन में थे और मंगलवार को उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर फैलते ही आईआईटी कैंपस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सुरजीत दास को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के सात हजार नए मरीज, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details