कानपुर: राम के चरणों में जो भी आ गया...दो जहां की रहमतें वो पा गया... प्रभु श्रीराम का यह भजन तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन एक खास बात यह है कि जब इसे कानपुर के एक धार्मिक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने खुद गाया तो मौजूद भक्तों की खुशी और उत्साह दोगुना हो गया. प्रभु श्रीराम की भक्ति में पूरी तरह लीन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भजन की कई पंक्तियों को खुद गाया और लगातार करीब ढाई मिनट तक वह माइक खुद हाथ से पकड़े रहे. एक ओर जहां वह भजन गा रहे थे, वहीं दूसरी ओर मौजूद भक्त उनके सुर में सुर मिला रहे थे.
विधानसभा अध्यक्ष का यह वीडियो भी सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे शहर और सूबे के तमाम अन्य शहरों में लोग उल्लास के साथ देख रहे हैं. तू भी बंदे नाम जप ले राम का...यह पंक्तियां कहते हुए खुद विधानसभा अध्यक्ष कुछ देर के लिए मुस्कुराते हुए भी दिख रहे हैं. सत्ता के गलियारों में वीडियो को लेकर यह भी कहा गया, कि इन दिनों पूरे देश में भाजपा माहौल को राममय बनाने की तैयारी में जुटी है.