कानपुर: पिछले दिनों बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में शिक्षक की पत्नी मधु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में पुलिस को घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में 2 लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में जुटी गई है.
शिक्षक की पत्नी के हत्यारे सीसीटीवी में कैद, पुलिस तलाश में जुटी - कानपुर पुलिस ने हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले
उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में शिक्षक की पत्नी मधु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में पुलिस को घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 2 लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये हुई थी वारदात
यह वारदात जिले के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर में हुई थी. यहां पर शुक्रवार की सुबह एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. बिधनू क्षेत्र के गोपाल नगर में शिक्षक पति और पत्नी घर में अकेले रहते थे. सुबह के समय शिक्षक पति दूध लेने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. वह जब लौटकर आए तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था. दरवाजे को बार-बार खटखटाने और आवाज देने के बाद भी अंदर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद शिक्षक पति दूसरे घर की छत से कूदकर अपने घर पर गए, तो देखा कि उनकी पत्नी जमीन पर पड़ी थी. उनके शरीर से खून बह रहा था. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी.
ये दिखा फुटेज में
पुलिस ने पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें 7:40 के आस पास दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान करने में जुट गई है. बिधनू थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.