कानपुर: पनकी के मिर्जापुर गांव में मंगलवार शाम दो लोगों ने सीआईएसएफ के एएसआई की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे शव को नहर में फेंकने के बाद एएसआई की स्कॉर्पियो कार लेकर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को शिवराजपुर में दबोच लिया.
कानपुर में CISF के ASI की ईंट से कूचकर हत्या, हत्यारे गिरफ्तार - ईंट से कूचकर हत्या
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सीआईएसएफ के एएसआई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने ईंट से कूचकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश उन्हीं की स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए.
मूलरूप से मैनपुरी के एलाउ थाना क्षेत्र का रहने वाले रामवीर सिंह पनकी के सरस्वती अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते थे. उनकी तैनाती पनकी पावर हाउस में थी. मृतक की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि वह दोपहर को घर से निकले थे, फिर घर नहीं लौटे. शाम को पुलिस ने उनके मौत की सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया. वहीं, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हरकत में आई पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर बिल्हौर की ओर भाग रहे दोनों हत्यारों को शिवराजपुर में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से मृतक की स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है.