कानपुर: कानपुर नगर निगम की पहल से वातावरण को शुद्ध करने के के लिए कानपुर में आर्टिफिशियल अर्बन ट्री को ब्रह्मनगर चौराहे पर लगाया गया है. कानपुर की आबोहवा मे घुले जहर को शुद्ध करने के लिए साइंटिंफिक तरीके से तैयार किया गया आर्टिफिशियल अर्बन ट्री शहर के ब्रह्मनगर चौराहे पर बन कर तैयार हो चुका है. पूरे प्रदेश मे ऐसा प्रयोग करने वाला कानपुर नगर निगम पहला शहर बन चुका है, जो जहरीली हवा को शुद्ध करने के लिये इस तरह का प्रयोग कर रहा है. कानपुर नगर निगम का यह प्रयोग सफल रहा तो कानपुर के प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.
कानपुर में लगा यूपी का पहला आर्टिफिशियल अर्बन ट्री, हवा करेगा शुद्ध - कानपुर में वायु प्रदूषण
कानपुर में वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल अर्बन ट्री को ब्रह्मनगर चौराहे स्थित हैंगिंग गार्डेन के साथ लगाया गया है. पूरे प्रदेश मे ऐसा प्रयोग करने वाला कानपुर नगर निगम पहला शहर बन चुका है.
आर्टिफिशियल अर्बन ट्री शहर के ब्रह्मनगर चौराहे पर बन कर तैयार हो चुका है
आर्टिफिशियल अर्बन ट्री को नगर निगम द्वारा वायु प्लांट नाम दिया गया है. इसकी खासियत है कि यह हवा मे मौजूद प्रदूषक तत्व और जहरीली गैसों को ऑटोमेटिक तरह से अब्जॉर्ब कर शुद्ध ऑक्सीजन छोड़ेगा. इस प्रक्रिया में अर्बन ट्री कार्बन डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन समेत कई हानिकारक गैसों को जमा कर ऑक्सीजन को छोड़ेगा. नगर निगम का यह पहला प्रयोग सफल रहा तो शहर के कई प्रमुख चौराहों पर यह लगाया जाएगा.