उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सड़क दुर्घटना में जवान की मौत, शोक में डूबा परिवार - सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी सेना के जवान रविंद्र सिंह की बुलंदशहर जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई. पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो चारों तरफ कोहराम मच गया. वहां मौजूद वार्ड पार्षद अजय पांडे, नौबस्ता SHO आशीष शुक्ला सहित सेना के जवानों ने नम आंखों से उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.

20 अगस्त को सड़क हादसे में घायल हुए थे रविंद्र सिंह.

By

Published : Aug 31, 2019, 11:35 AM IST

कानपुर: जिला महानगर के थाना क्षेत्र नौबस्ता के आवास विकास निवासी जवान रविंद्र सिंह तोमर एक सड़क हादसे में शहीद हो गए. आपको बता दें कि रविन्द्र सिंह राजपूताना राइफल्स खुर्जा में वर्तमान समय में तैनात थे. 20 तारीख को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रविंद्र ने दिल्ली में अंतिम सांस ली.

20 अगस्त को सड़क हादसे में घायल हुए थे रविंद्र सिंह.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर: कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप

सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत
बुलंदशहर सड़क हादसे में घायल जवान रविंद्र सिंह का इलाज आर्मी के अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो इलाके में कोहराम मच गया. रेजीमेंट से आए आर्मी के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनका अंतिम संस्कार महाराजपुर स्थित डोरी घाट में हुआ.

इस दौरान मौजूद वार्ड पार्षद अजय पांडे, नौबस्ता SHO आशीष शुक्ला, सेना के जवान और अधिकारियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. घर में उनकी पत्नी रेनू, 10 वर्षीय पुत्र आयुष, 12 वर्षीय पुत्री अनुष्का है. आर्मी के अधिकारियों से बात करने के बाद घर के पास ही जमीन में स्मारक स्थल बनाया जाएगा.





ABOUT THE AUTHOR

...view details