कानपुर/सहारनपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में अराजकता और अशांति फैलाने के उद्देश्य से तैयार हो रहे अवैध असलहों की बड़ी खेप आउटर स्वाट टीम व थाना बिधनू पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने इन अवैध हथियारों के बनाने वाली असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में तैयार असलहे बरामद किए हैं. आरोपियों ने बताया कि इन असलहों की सप्लाई प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में होती थी.
रिंद नदी के पास चल रही चेकिंग में स्वाट टीम और थाना बिधनू पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास से एक तमन्चा देशी 315 बोर व एक अदद कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में उसने अपना नाम जगजीवन पासी बताया. बरामद तमंचे के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि ग्राम गडरियन पुरवा में शिववरन नाम का व्यक्ति तमन्चा बनाता है. वह उसी से खरीदा है.
पकड़े गये अभियुक्तों को साथ ले जाकर पुलिस और स्वाट टीम ने थाना घाटमपुर क्षेत्र के तिलसड़ा गांव के खेत में बने कमरे में छापेमारी की. यहां पर अवैध हथियारों को बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है. एक असलहे की कीमत पांच से दस हजार रुपये होती थी, जिससे जैसी सेटिंग बन जाए वैसे उसको बेच दिया जाता था. बरामद कुल माल की कीमत लाखों में है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है, जहां-जहां यह सप्लाई किये जाते थे.
वहीं, दूसरी ओर सहारनपुर में बुधवार को पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 2 असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में बने असलाह के साथ उपकरण और कारतूस बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक असलाह तस्कर पश्चमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सप्लाई कर रहे थे, जिससे विधानसभा चुनाव में खलल डालने का प्लान था. लेकिन समय रहते पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.
इसे भी पढ़ेंःअवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तहखाने में जाने के लिए बनाया था सुरंग, हर कोई हैरान