उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए सत्र में पीएचडी के लिए सीएसजेएमयू में आवेदन शुरू - सीएसजेएमयू में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू

सीएसजेएमयू में नए सत्र में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू हो गए है. 43 विषयों में 112 सीटों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. शहीद परिवारों के आश्रितों एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड को एडिशनल सीट मिलेगी.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Jun 8, 2023, 12:22 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में नए सत्र के लिए पीएचडी दाखिले की प्रकिया आठ जून से शुरू हो गई है. विश्ववद्यालय ने आगामी सत्र के लिए पीएचडी एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सम्बन्धित विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विवि की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा.

सीएसजेएमयू की डीन, रिसर्च एवं डेवलपमेंट डॉ. अनुराधा कालानी ने बताया कि इस साल प्रवेश के लिए 43 विषयों में 112 सीटों में पीएचडी के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए फीस 2500 रुपये व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 1500 रुपये निर्धारित की गई है. पंजीकरण करने की अंतिम तारीख सात जुलाई तय की गई है. जबकि, 30 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 16 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

एडिशनल सीट का रहेगा प्रावधान

पीएचडी पाठयक्रम में इस बार शहीद परिवारों के आश्रितों और सिंगल गर्ल चाइल्ड को एडिशनल सीट (अतिरिक्त सीट) मिल सकेगी. कुलपति प्रो. विनय पाठक ने इस सम्बन्ध में विभागीय स्तर पर निर्देशित किया है कि सभी संचालित पाठयक्रमों में शहीद परिवारों के आश्रितों एवं सिंगल गर्ल चाइल्ड को एक सीट देने का प्रावधान किया जाए. विश्वविद्यालय में पहली बार पीएचडी पाठयक्रम में यह व्यवस्था की गई है. साथ ही स्पेशल चाइल्ड के लिए भी एडिशनल सीट का प्रावधान किया गया है.

डेढ़ घंटे की होगी प्रवेश परीक्षा

पीएचडी प्रवेश परीक्षा की अवधि 90 मिनट की रहेगी. इसमें अभ्यर्थियों को 70 सवालों के जवाब देने होंगे. ऑब्जेक्टिव पैटर्न (बहुविकल्पीय प्रारूप) पर होने वाली इस प्रवेश परीक्षा का केंद्र विश्वविद्यालय कैंपस को निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रिसर्च एवं डिवलपमेंट सेल की ओर से एक ई-मेल भी जारी किया गया है. अगर किसी अभ्यर्थी को पंजीकरण के लिए कोई असुविधा हो तो वह phdinfo@csjmu.ac.in पर ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है.

यह भी पढ़ें:केजीएमयू प्रशासन कमियों को दूर कर उच्चतम ग्रेड की करे तैयारी : राज्यपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details