कानपुर:अगर आप छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से पीएचडी करना चाह रहे हैं तो अब बिल्कुल देर न करें. सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक मुहैया करा दिया गया है. 25 अप्रैल तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है.
विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि अब विवि व संबद्ध कालेजों के हजारों छात्रों के पास पीएचडी करने का अवसर है. छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से पात्रता, विषयवार योग्यता व आवेदन की प्रक्रिया संबंधी जानकारी विस्तार से जान सकते हैं. बस उन्हें सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर दिए गए लिंक- http://main.csjmu-research.in पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें:22 मार्च को भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का दीक्षांत, जानिए कितने छात्रों को मिलेंगे मेडल