उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू से करनी है पीएचडी तो 25 अप्रैल से पहले करें आवेदन... - phd in csjmu

सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर पीएचडी के लिए 25 अप्रैल तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है. विवि की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है. अब विद्यार्थी 45 विषयों में पीएचडी कर सकेंगे. सीएसजेएमयू में पीएचडी के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

etv bharat
पीएचडी के लिए 25 अप्रैल तक आवेदन

By

Published : Mar 13, 2022, 4:29 PM IST

कानपुर:अगर आप छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से पीएचडी करना चाह रहे हैं तो अब बिल्कुल देर न करें. सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक मुहैया करा दिया गया है. 25 अप्रैल तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है.

विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि अब विवि व संबद्ध कालेजों के हजारों छात्रों के पास पीएचडी करने का अवसर है. छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से पात्रता, विषयवार योग्यता व आवेदन की प्रक्रिया संबंधी जानकारी विस्तार से जान सकते हैं. बस उन्हें सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर दिए गए लिंक- http://main.csjmu-research.in पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें:22 मार्च को भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का दीक्षांत, जानिए कितने छात्रों को मिलेंगे मेडल


45 विषयों में पीएचडी कर सकेंगे

विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि छात्र-छात्राएं 45 विषयों में पीएचडी कर सकेंगे. 2019 तक विवि से छात्रों को केवल एडेड विषयों में ही पीएचडी करने का मौका मिलता था. हालांकि, अब छात्र-छात्राएं जर्नलिज्म, आइटी समेत कई अन्य सेल्फ फाइनेंस विषयों में भी पीएचडी कर सकेंगे. पीएचडी के लिए छात्रों को घर बैठ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उन्हें कैंपस आने की जरूरत नहीं होगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details