कानपुर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकरों से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है. लेकिन लॉकर ग्राहक इस कार्रवाई से सन्तुष्ट नहीं है. इसी के चलते वह सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिले और जल्द से जल्द ज्वेलरी बरामद करने की गुहार लगाई है. पीड़ितों ने कहा कि उनके जीवन भर की कमाई चोरी हो गई है और अब रोने के अलावा उनके पास कुछ नहीं है. जबकि कमिश्नर ने जेवर वापस करवाने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कानपुर के सेंट्रल बैंक के लॉकर से करोड़ों की ज्वेलरी चोरी हो गई थी. जैसे ही लॉकर से ज्वेलरी चोरी की जानकारी ग्राहकों और जिला प्रशासन के साथ ही बैंक ऑफिसरों को लगी तो सबके होश उड़ गए. एक्शन में आई पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इसके बावजूद ग्राहक पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है और उन्होंने सोमवार को पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा से मुलाकात कर जल्द से जल्द ज्वेलरी बरामद कराने की गुजारिश की.