कानपुर: शहर की प्रमुख समस्या सड़को पर ट्राफिक जाम की है. इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने 10 किलोमीटर से अधिक लंबे अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक को खत्म कर उसके ऊपर एलिवेटेड ट्रैक को बनाने का फैसला किया था. इस फैसले को धरातल पर किया जा सके, इस मकसद के साथ भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की.
भाजपा सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से अफसर ट्रैक का निरीक्षण कर चुके हैं. अन्य सरकारी प्रक्रियाओं को भी पूरा कर लिया गया है. बस, फाइल को कैबिनेट से मंजूरी मिलनी है. जितनी जल्दी मंजूरी मिल जाएगी, उतनी जल्दी कानपुर में काम शुरू हो जाएगा. भाजपा सांसद की बात सुनते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को आश्वस्त किया कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले लोकसभा सदन के बाद इस प्रस्ताव पर कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके बाद ट्रैक का श्रीगणेश होगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कानपुर में रहा हूं तो जानता हूं कि यहां जाम बहुत लगता है. भाजपा सांसद ने उन्हें बताया कि एलिवेटेड ट्रैक बनने से उद्यमियों को बहुत अधिक राहत मिलेगी. निश्चित तौर पर उससे शहर का आर्थिक विकास होगा. यही नहीं, आए दिन ही जीटी रोड पर स्कूली बच्चों के वाहन फंस जाते हैं. इस तरह की छोटी-छोटी सभी दिक्कतें पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी.
इसे भी पढ़े-यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये