कानपुर:उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन मामले में एक और वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया है. इसमें एक व्यक्ति सीनियर आईएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन की तारीफ करते हुए आमिर खान और शाहरुख खान का नाम ले रहा है. वह इस वीडियो में बता रहा है कि इफ्तिखारुद्दीन से ये दोनों व्यक्ति प्रभावित हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों वरिष्ठ आईएएस का धर्मांतरण को लेकर अपने आवास पर तकरीर पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. इस वीडियो की जांच करने के लिए के एसआईटी का भी गठन किया गया है जो मामले की जांच कर रही है. वहीं, अभी यह मामला सुलझा भी नहीं था कि मो. इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो सामने आ गया है.
इस वीडियो में कानपुर के पूर्व कमिश्नर मो. इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, एक शख्स शाहरुख खान और आमिर खान के बारे में चर्चा करते हुए कह रहा है कि यह दोनों कमिश्नर साहब की तकरीर के मुरीद हैं. यह वीडियो एसआईटी तक भी पहुंच गया है. एसआईटी ने अपनी जांच में इस वीडियो को भी शामिल किया है. हालांकि अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. एसआईटी अब इस वीडियो की जांच कराएगी.
बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 32 सेकेंड का है. वायरल वीडियो में सीनियर आईएएस मो. इफ्तिखारुद्दीन को जमीन पर बैठे देखा जा सकता है. वहीं, एक व्यक्ति खड़ा होकर सबको संबोधित कर रहा है. इस वीडियो में कानपुर के पूर्व कमिश्नर इफ्तिखारुद्दीन भी नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह एक वायरल वीडियो है.