उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में संजीत हत्याकांड के बाद एक और अपहरण, दो गिरफ्तार - कानपुर ताजा खबर

यूपी के कानपुर स्थित बर्रा थाना क्षेत्र में संजीत यादव के अपहरण के बाद फिर से एक परिवार के मुखिया के अपहरण का मामला सामने आया है. युवक बीते 4 दिनों से गायब है, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

कानपुर में संजीत के बाद एक और अपहरण
कानपुर में संजीत के बाद एक और अपहरण

By

Published : Sep 8, 2020, 1:58 AM IST

कानपुर: जिले में अभी संजीत यादव के अपहरण के बाद हुए हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि फिर से एक परिवार के मुखिया के अपहरण का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. बताते चलें कि युवक बीते 4 दिनों से गायब है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. इस मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

कानपुर में संजीत के बाद एक और अपहरण.

जानकारी के मुताबिक जिले के बर्रा निवासी सुनील कुमार यादव बीती 4 सितंबर को घर से लापता हो गए थे. परिवार में सुनील की पत्नी उर्मिला यादव और बेटी आदित्य यादव ने पड़ोस में रहने वाले सोनू विश्वकर्मा नाम के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. वहीं बेटी आदित्य के मुताबिक सोनू ने उसके मकान को किराए पर ले रखा था, लेकिन पिता सुनील उसे बेचना चाहते थे. सोनू से कई बार मकान खाली करने को कहा गया, लेकिन उसने खाली नहीं किया. अचानक सोनू ने 4 सितंबर को सुनील के नंबर पर कॉल किया और कहा कि आप मकान पर आ जाओ और इसकी चाबी ले जाओ. इसके बाद सुनील वहां के लिए निकल गए थे और अब तक वे घर वापस नहीं लौटे हैं.

खास बातें

  • संजीत यादव के अपहरण के बाद कानपुर में एक और अपहरण.
  • परिवार ने बताया कि युवक बीते 4 दिनों से गायब है.
  • पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

हालांकि पास में लगे सीसीटीवी में उन्हें अपने मकान की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन वापसी नहीं हुई. दरअसल सुनील कुमार यादव के मोबाइल की आखिरी लोकेशन जहानाबाद बताई जा रही है, जिस पर पीड़ित परिवार ने बात भी की थी, लेकिन फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाकर कहा था कि यह फोन कार पर पड़ा हुआ मिला है. हालांकि पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर सोनू विश्वकर्मा व उसके एक साथी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुटी पुलिस की एक टीम जहानाबाद के लिए भी रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details