उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर बिकरू कांड: गैंगस्टर विकास दुबे की एक और कार बरामद - थानाध्यक्ष चौबेपुर कृष्ण मोहन राय

बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे की एक और कार को कानपुर पुलिस ने बरामद किया है. सहज्योरा गांव के एक खंडहरनुमा मकान से पुलिस को विकास दुबे की कार मिली है.

विकास दुबे.
विकास दुबे.

By

Published : Jul 1, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 3:53 PM IST

कानपुर:कानपुर के चर्चित बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे की एक और कार पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने गुरुवार को सहज्योरा गांव के एक खंडहरनुमा मकान से कार बरामद की है. इसके पहले भी विकास दुबे के घर से पुलिस को कई कारें मिल चुकी हैं. गौरतलब है कि कांड का मुख्य आरोपी विकास पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है.

गैंगस्टर विकास दुबे की कार.

सूत्रों की माने तो विकास दुबे का सहज्योरा गांव के कुछ लोगों के साथ प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त का काम चलता था. पुलिस विकास दुबे के करीबियों पर बराबर नजर रखे हुए है. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर खंडहरनुमा मकान में बिना स्टेपनी की कार काफी समय से खड़ी है. जांच में यह भी प्रकाश में आया है कि यहां के कुछ लोगों के साथ विकास प्रॉपर्टी का भी काम करता था. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. जब नंबरों के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि कार विकास दुबे के नाम से रजिस्टर्ड है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया.

थानाध्यक्ष चौबेपुर कृष्ण मोहन राय ने बताया कि यह कार यहां तक कैसे पहुंची. कहीं इसका लिंक इस गांव से भी तो नहीं रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ं-कानपुर: विकास दुबे के भांजे पर बिकरु ग्राम प्रधान ने लगाए मनमानी के आरोप

Last Updated : Jul 1, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details