उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़: शशिकांत पांडे की पत्नी का दूसरा ऑडियो भी वायरल, सुनिए क्या कह रही हैं - शशिकांत पांडे की पत्नी

कानपुर मुठभेड़ में मारे गए विकास दुबे के साथी शशिकांत पांडे की पत्नी का एक और ऑडियो सामने आया है. ऑडियो में वह अपना नंबर सभी के फोन से डिलीट करने की बात कर रही हैं. इससे पहले बीते मंगलवार को भी शशिकांत पांडे की पत्नी का एक ऑडियो सामने आया था.

शशिकांत पांडे की पत्नी का ऑडियो वायरल
शशिकांत पांडे की पत्नी का ऑडियो वायरल

By

Published : Jul 15, 2020, 1:14 PM IST

कानपुर: एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के साथी शशिकांत पांडे की पत्नी का मंगलवार को एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह पूरी घटना की जानकारी किसी परिचित को फोन पर बता रही थीं. बुधवार को मनु पांडे का एक और ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह किसी परिचित को कह रही हैं कि जिस नंबर से वह बात कर रही हैं, सबके फोन से उनका यह नंबर डिलीट कर दें. मनु पांडे ऑडियो में बोल रही हैं कि वह अपना फोन खोल नहीं पा रही हैं और बहुत मुसीबत होने वाली है.

शशिकांत की पत्नी दे रही घटना की जानकारी.

ऑडियो में मनु पांडे बता रही हैं कि कल्लू नाम का शख्स पकड़ लिया गया है. वह अपना फोन जमीन में गाड़ने जा रही हैं और सिम चबा गई हैं, जिससे कि बात नहीं हो पाएगी. इसीलिए घर में सभी के फोन से उनका नंबर डिलीट कर दो.

शशिकांत पांडे की पत्नी का दूसरा ऑडियो भी वायरल.

कल भी शशिकांत की पत्नी का सामने आया था एक ऑडियो

मंगलवार को जारी ऑडियो में शशिकांत की पत्नी ने बताया था कि विकास दुबे, उसके साथियों और आसपास के लोगों ने मिलकर पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. बता दें कि पुलिस ने सोमवार को शशिकांत को गिरफ्तार कर लिया था और मंगलवार को एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने शशिकांत की निशानदेही पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर से एके-47 और 17 कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने इंसास राइफल व कारतूस भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details