कानपुर: जिले में मां अन्नपूर्णा रसोई ने आज भगवान श्रीराम की छठी मनाकर और गरीबों और असहायों में कढ़ी चावल और इमरती का वितरण किया. देव नगर इलाके में मां अन्नपूर्णा रसोई में संस्था के लोगों ने भगवान राम की फोटो पर भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद गरीबों और असहायों में वितरित किया गया. संस्था के लोग लगातार लॉकडाउन में लोगों को भोजन वितरित कर रहे हैं.
कानपुर: मां अन्नपूर्णा रसोई ने मनाई भगवान राम की छठी, बांटे गए कढ़ी-चावल और इमरती - कानपुर में मां अन्नपूर्णा रसोई ने मनाई भगवान राम की छठी
यूपी के कानपुर में मां अन्नपूर्णा रसोई ने आज भगवान श्रीराम की छठी मनाकर और गरीबों और असहायों में कढ़ी चावल और इमरती का वितरण किया. देव नगर इलाके में मां अन्नपूर्णा रसोई में संस्था के लोगों ने भगवान राम की फोटो पर भोग लगाया.
पहल सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा मानव सेवा के लिए स्थापित मां अन्नपूर्णा रसोई ने आज भगवान श्रीराम की छठी मनाकर गरीबों और असहायों में कढ़ी चावल और इमरती का वितरण किया. अभी तक रसोई से 10 हजार से भी ज्यादा लंच पैकेट का वितरण किया जा चुका है. साथ ही संस्था का यह भी कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक मां अन्नपूर्णा रसोई मानव सेवा में अनवरत चलती रहेगी.
आज ज्ञान भवन देव नगर में मां अन्नपूर्णा रसोई में संस्था के लोगों ने भगवान राम की फोटो पर भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद गरीबों और असहायों में वितरित किया गया. संस्था के लोग लगातार लॉकडाउन में लोगों को भोजन वितरित कर रहे हैं.