कानपुर: मशहूर गायक अंकित तिवारी शुक्रवार को जनपद में रहे. अंकित तिवारी ने अंकित आर्ट्स अकादमी का उद्घाटन किया. इस अकादमी में बच्चों को गाना सिखाया जाएगा. गायक अंकित तिवारी ने कहा कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां हर प्रकार की प्रतिभा रहती है. बस उन्हें आगे बढ़ने का कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिलता.
गायक अंकित तिवारी ने कानपुर में खोली अकादमी, सिखाएंगे गाने के गुर - गायक अंकित तिवारी
मशहूर गायक अंकित तिवारी ने यूपी के शहर कानपुर में संगीत अकादमी की शुरुआत की. इसका नाम 'अंकित आर्टस अकादमी' है.
गायक अंकित तिवारी
इसे भी पढ़ें -श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रशासन की अपील, बीमार लोग न खेलें कान्हा संग होली
उन्होंने कहा कि जो भी गायक बनना चाहता है, उसे मेहनत करनी पडे़गी. बिना मेहनत के कोई कुछ नहीं कर सकता.