कानपुरः साढ़ थाना क्षेत्र के दौलतपुर और गोपालपुर गांव के बीच खेतों में एक पेड़ आस्था का केंद्र बना हुआ है. इसे लोग अनजान बाबा के पेड़ के नाम से पुकारते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मुताबिक मान्यता है कि इस पेड़ के स्पर्श से कई लाइलाज बीमारियां ठीक हो रहीं हैं. यह भी कहा जा रहा है कि इस पेड़ के पत्तों के दूध से चर्म रोग, सफेद दाग जैसे गंभीर रोगों में भी राहत मिल रही है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ग्रामीणों के मुताबिक रात 12 बजे से सूर्योदय तक पेड़ से काफी दूध निकलता है. इसे लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां रात में जुटते हैं. मान्यता है कि इस दूध से चर्म रोग, सफेद दाग जैसे गंभीर रोग ठीक हो जाते हैं. यहां आसपास के ग्रामीण भी यहां पूजा-अर्चन करने नियमित आने लगे हैं. रोज यहां बड़ी संख्या में लोग इस पेड़ के दर्शन करने और पेड़ का दूध लेने पहुंच रहे हैं.
गोपालपुर गांव के सुरजन शुक्ला ने बताया कि कुछ दिनों पहले रावतपुर गांव से दो दिव्यांग लड़कियां यहां आई थीं. उन्होंने पेड़ पर झंडा लगाया था. लड़कियों से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उनके सपने में दिव्य पुरुष आए थे. उन्होंने इस पेड़ के दूध और छाल को दिव्यांग अंगों पर लगाने के लिए कहा था. इस पेड़ के दूध और छाल को लगाते ही हफ्ते भर में आराम मिल गया. इसके बाद दोनों यहां झंड़ा लगाने के लिए आईं थीं. इसी के बाद से यहां आस्थावानों की भीड़ जुटने लगी. दिनों-दिन यहां भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है.