कानपुर :इन दिनों जो दर्शक कानपुर जू में आ रहे हैं, वह यहां के वन्यजीवों का अनूठा अंदाज देखकर बेहद खुश हैं. वैसे तो मौसम में पारे का ग्राफ दिनोंदिन चढ़ता जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे गर्मी दूर रहे. इसके लिए कानपुर जू के प्रशासनिक अफसरों ने वन्यजीवों के बाड़े (खुले मैदान वाला भाग) में रेन वॉटर गन लगवा दी हैं. बौछार में भीगकर जू के बाघ, भालू, शेर गर्मी को दूर भगा रहे हैं. जितने हिस्से में पानी की बौछार पड़ती है, उतने हिस्से में ये वन्यजीव खूब घूमते-टहलते हैं. दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. सूरज की तेज तपिश से बचने के लिए जो मिट्टी गीली हो जाती है, उस पर घंटों बैठे रहते हैं. फिर शाम में जब हवा चलती है तो यह वन्यजीव खाना खाने के लिए अंदर वाले बाड़े में पहुंचते हैं.
कानपुर जू में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए बाड़ों में किया गया यह इंतजाम, दी जा रही खास डाइट - कानपुर जू
प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बेजुबानों पर भी मौसम का प्रभाव पड़ता है. गर्मी के चलते कानपुर जू में जानवरों के खास इंतजाम किये गये हैं.
रस वाले फल खा रहे, कूलर की ठंडी हवा कर रही कूल : इस पूरे मामले पर जू के चिकित्सक डा.अनुराग सिंह ने बताया कि 'कानपुर जू के वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए जहां उनके बाड़े में रेन वॉटर गन लगाई गई हैं. वहीं, उनके खानपान में भी बदलाव किया गया है. उन्हें अधिक से अधिक रस वाले फल दिए जा रहे हैं. पानी के साथ मिनरल्स व विटामिंस के घोल दिए जा रहे हैं. जो वन्यजीव मांसाहारी हैं, उनकी डाइट भी कम की गई है. गैंडा को मीठी ज्वार (हरी चरी) के साथ केला खिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया, इसके अलावा जब वन्यजीव अंदर वाले बाड़े में पहुंचते हैं तो उनके लिए कूलर लगाए गए हैं, जिससे वह ठंडी हवा में रह सकें.'