उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डंपर से महिला की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल - डंपर से महिला की मौत

डंपर से महिला की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल
डंपर से महिला की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल

By

Published : Jan 28, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 1:14 AM IST

20:22 January 28

महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपरों और पुलिस चौकी में की आगजनी

महिला की मौत के बाद कानपुर में मचा बवाल.

कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र की कुरिया चौकी इलाके में अवैध खनन में लगे डंपर की टक्कर से महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. भीड़ ने तीन डंपरों में आग लगा दी, साथ ही आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी पर आगजनी की और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. 

पुलिस चौकी में आगजनी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार खनन माफिया पर लगाम कसने की बात कह रही है, लेकिन चंद लोगों की मिलीभगत से खनन माफिया लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ताजा मामला बिधनू थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध खनन में लिप्त माफिया के डंपर ने एक महिला की जान ले ली. आक्रोशित लोगों ने दो डंपरों में आग लगा दी और जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने चौकी में खड़ी पुलिस कर्मियों की तीन बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया.

नहीं रुक रहा अवैध खनन
गुरुवार की शाम उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गंगा बैराज पर बने अटल घाट पर गंगा आरती में शामिल थे, उनके साथ कैबिनेट मंत्री, विधायक और जिला प्रशाशन के अधिकारी भी शामिल थे. अधिकारी अवैध खनन को रोकने की बात हमेशा कहते रहते हैं, लेकिन अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से माया नाम की महिला की मौत हो गई.

हालात तनावपूर्ण
आगजनी की सूचना पर मौके पर कई थानों की सर्किल फोर्स, पीएसी और फायरब्रिगेड ने स्थिति पर काबू किया. स्थानीय युवक ने बताया कि चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन के कारण दिन भर ओवरलोड डंपर सड़क पर फर्राटा भरते हैं, जिससे आये दिन कोई न कोई हादसे का शिकार होता है. ग्रामीणों ने कई बार चौकी में पुलिस से अवैध खनन की शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस करेगी उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे कॉरिडोर निर्माण कार्य में लगे डंपर से दुर्घटना हुई है. डंपर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, साथ ही जिन लोगों ने चौकी में तोड़फोड़-आगजनी की है उन्हें भी चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अवैध खनन के सवाल पर एसपी ग्रामीण अनजान बन गए और कहा अवैध खनन की कोई शिकायत नहीं की गई है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 1:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details