कानपुरःघाटमपुर में बुधवार को सीएचसी सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. साढ़ थाना क्षेत्र मेंबीते दिनों हुए सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद तीन सदस्यीय टीम ने भीतरगांव सीएचसी पहुंचकर मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी, रिपोर्ट में भीतरगांव चिकित्साधीक्षक की लापरवाही सामने आई है, जिस पर डीएम ने शासन को चिकित्साधीक्षक मनीष तिवारी पर निलंबन की कार्रवाई के लिए संस्तुति की थी. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि चिकित्साधीक्षक मनीष तिवारी ने इस दौरान लोगों की जान बचाने के लिए काफी मेहनत की थी.
बता दें कि, साढ़ थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी. डीएम कानपुर विशाख अय्यर जी ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच रिपोर्ट मांगी थी, टीम ने घटना की जांच कर रिपोर्ट बीते दिन डीएम को सौंपी थी, रिपोर्ट में भीतरगांव सीएचसी अधीक्षक की लापरवाही सामने आई थी. जिस पर कानपुर डीएम ने शासन को चिकित्साधीक्षक मनीष तिवारी पर कार्रवाई की संतुति की थी.