उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Medical Superintendent Manish Tewari

साढ़ में 26 की मौत का मामला में तीन सदस्यीय जांच टीम ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें चिकित्साधीक्षक की लापरवाही सामने आई थी. लेकिन ग्रामीणों ने इससे इनकार करते हुए चिकित्साधीक्षक के समर्थन में सीएचसी पर बुधवार को प्रदर्शन किया है.

Etv Bharat
कानपुर में चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई

By

Published : Oct 12, 2022, 10:49 PM IST

कानपुरःघाटमपुर में बुधवार को सीएचसी सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. साढ़ थाना क्षेत्र मेंबीते दिनों हुए सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद तीन सदस्यीय टीम ने भीतरगांव सीएचसी पहुंचकर मामले की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी, रिपोर्ट में भीतरगांव चिकित्साधीक्षक की लापरवाही सामने आई है, जिस पर डीएम ने शासन को चिकित्साधीक्षक मनीष तिवारी पर निलंबन की कार्रवाई के लिए संस्तुति की थी. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि चिकित्साधीक्षक मनीष तिवारी ने इस दौरान लोगों की जान बचाने के लिए काफी मेहनत की थी.

बता दें कि, साढ़ थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी. डीएम कानपुर विशाख अय्यर जी ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच रिपोर्ट मांगी थी, टीम ने घटना की जांच कर रिपोर्ट बीते दिन डीएम को सौंपी थी, रिपोर्ट में भीतरगांव सीएचसी अधीक्षक की लापरवाही सामने आई थी. जिस पर कानपुर डीएम ने शासन को चिकित्साधीक्षक मनीष तिवारी पर कार्रवाई की संतुति की थी.

इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व प्रधान नीलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में भीतरगांव सीएचसी पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दी. इस दौरान महिलाओं और लोगो ने मनीष तिवारी जिंदाबाद के नारे लगाए बोले "हमारा डॉक्टर कैसा हो मनीष तिवारी जैसा हो" के नारे लगाए है. वही पूर्व प्रधान निलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह समेत ग्रामीणों का कहना है कि यदि चिकित्साधीक्षक मनीष तिवारी पर कार्रवाई हुई तो वह लोग कल भी भीतरगांव सीएचसी में धरना देंगे.

ये भी पढ़ेंःयूपी में बारिश का कहर जारी, पानी के तेज बहाव में कई डूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details