उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तौल न होने से किसान ने धान में लगाई आग, मचा हड़कंप - kanpur news

कानपुर जिले के चौबेपुर तहसील में स्थित धान क्रय केंद्र में 11 दिन से एक किसान चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसके धान की तौल नहीं की गई, जिससे गुस्साए किसान ने क्रय केंद्र पर ही अपने धान में आग लगा दी.

तौल न होने से किसान ने धान में लगाई आग
तौल न होने से किसान ने धान में लगाई आग

By

Published : Jan 9, 2021, 8:51 PM IST

कानपुर: चौबेपुर तहसील में एक किसान 11 दिन से क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए चक्कर लगा रहा था. 11 दिन के बाद भी जब उसका धान नहीं खरीदा गया तो परेशान होकर किसान ने केंद्र पर ही अपने धान में तेल डालकर जला दिया, जिससे केंद्र पर हड़कंप मच गया.

दरअसल, बिल्हौर तहसील के खरगपुर गांव के मजरा बजरामऊ के किसान सुनील का आरोप है कि पिछले 11 दिन से उसका धान क्रय केंद्र के बाहर पड़ा था, लेकिन अधिकारी उसके धान की तौल नहीं कर रहे थे, जिससे परेशान होकर सुनील ने धान के ढेर में आग लगा दी. किसान सुनील का आरोप है कि केंद्र में व्यापारियों का माल खरीद जा रहा है और किसानों को परेशान किया जा रहा है.

वहीं सूचना पर गांव में किसान से पूछताछ करने पहुंचे तहसीलदार अविनाश कुमार ने बताया कि किसान से बयान लिया गया है. किसान ने बताया कि वह बटाईदार है. वह 11 दिन से क्रय केंद्र पर जा रहा था, लेकिन उसका धान नहीं खरीदा जा रहा था, जिससे उनसे अपने धान के ढेर में आग लगा दी.

वहीं इस मामले में क्रय केंद्र पर आए आरएमओ रंग बहादुर ने बताया कि यहां सब ठीक है. टोकन से धान खरीद हो रही थी, शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई है. इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details