कानपुर: चौबेपुर तहसील में एक किसान 11 दिन से क्रय केंद्र पर धान बेचने के लिए चक्कर लगा रहा था. 11 दिन के बाद भी जब उसका धान नहीं खरीदा गया तो परेशान होकर किसान ने केंद्र पर ही अपने धान में तेल डालकर जला दिया, जिससे केंद्र पर हड़कंप मच गया.
दरअसल, बिल्हौर तहसील के खरगपुर गांव के मजरा बजरामऊ के किसान सुनील का आरोप है कि पिछले 11 दिन से उसका धान क्रय केंद्र के बाहर पड़ा था, लेकिन अधिकारी उसके धान की तौल नहीं कर रहे थे, जिससे परेशान होकर सुनील ने धान के ढेर में आग लगा दी. किसान सुनील का आरोप है कि केंद्र में व्यापारियों का माल खरीद जा रहा है और किसानों को परेशान किया जा रहा है.