कानपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर भक्तों के लिए 31 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. भक्तों को गर्भगृह के द्वार के बाहर से ही बाबा के दर्शन करने होंगे. सिर्फ आरती के समय मंदिर के पट खुलेंगे पर भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा.
कोरोना का कहर: 31 जुलाई तक बंद रहेगा कानपुर का आनंदेश्वर मंदिर
कोरोना वायरस की वजह से यूपी के कानपुर में स्थित आनंदेश्वर मंदिर का पट पूरे सावन महीने बंद रहेगा. मंदिर प्रबंधन ने 31 जुलाई तक मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है.
सावन का पावन महीना से शुरू हो गया है. जहां हर साल शिवालयों पर सावन के दिन जमकर भीड़ होती थी, वहीं इस बार कोरोना वायरस के चलते शिवालयों और मंदिरों पर बहुत कम श्रद्धालु दिखाई दिए. प्रदेश के कई जिलों में मंदिर प्रशासन ने कई शिवालयों को बंद करने का भी निर्णय किया. जिले के परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर को भी 31 जुलाई तक भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. कई मंदिरों को खोला गया था, किन्तु मंदिर में भीड़ बढ़ने पर मंदिर खाली कराकर बंद करवा दिया गया व पुलिस का सख्त पहरा भी लगा रहा.
मंदिर के पट 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में रोज बड़ी संख्या में भक्त भगवान का दर्शन करने आते हैं. सावन के महीने यह संख्या और अधिक हो जाती है. कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण इस बार हम लोगों ने मंदिर बंद करने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस महामारी बहुत तेजी से फैल रही है, उससे लोगों को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. पुजारी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सावन के महीने में मंदिर के पट को बंद किया गया है.