उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: रेलवे लाइन हटाने को लेकर व्यापारियों का अनोखा आंदोलन - कानपुर न्यूज

यूपी के कानपुर में रेलवे लाइन हटवाने को लेकर व्यापारी लगातार आंदोलित हो रहे हैं. अब रेलवे लाइन को हटवाने के लिए आम जनता से सहयोग मांगा जा रहा है. इसके लिए व्यापारी लोगों के घरों में पहुंचकर पोस्टकार्ड पर रेलवे लाइन हटाने की बात लिखवा रहे हैं.

रेलवे लाइन हटाने को लेकर व्यापारियों का अनोखा तरीका

By

Published : Nov 22, 2019, 7:05 AM IST

कानपुर:अनवरगंज से मंधना तक जाने वाली रेलवे लाइन हटवाने के लिए कानपुर के व्यापारी लगातार आंदोलित हो रहे हैं. व्यापारियों ने कई बार पोस्टकार्ड लिखकर रेल मंत्रालय भेजा, लेकिन अभी तक इस पर विचार नहीं किया गया. अब रेलवे लाइन को हटवाने के लिए आम जनता से सहयोग मांगा जा रहा है. इसके लिए व्यापारी लोगों के घरों में पहुंचकर पोस्टकार्ड पर रेलवे लाइन हटाने की बात लिखवा रहे हैं. सभी पोस्टकार्डों को एक बार फिर से रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा.

बातचीत करते व्यापारी नेता.
रेलवे लाइन हटवाने का अनोखा तरीकाकानपुर महानगर के बीचों-बीच से निकली रेलवे लाइन मुसीबत बनती जा रही है. हर दस मिनट में रेलवे फाटक बंद होने से जाम लगता है. वहीं वाहनों से निकलने वाले धुंए से वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. कानपुर के व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा कई सालों से रेलवे लाइन हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे है.

उन्होंने गुमटी नंबर पांच में रहने वाले लोगों को पोस्टकार्ड लिखने को दिया. व्यापारियों का कहना है कि हर दस मिनट में क्रासिंग बंद होती है,जिसकी वजह से व्यापार पर असर पड़ रहा है. व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि अनवरगंज से मंधना तक 18 रेलवे फाटक है. फाटक बंद होने के बाद लंबा जाम लग जाता है. जाम में फंसे वाहन चालकों की गाड़ी स्टार्ट रहती है, जिससे निकलने वाले धुंए से वातावरण पर भी असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक रेलवे लाइन हटाई नहीं जाती, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा.

इसे भी पढ़ें-डीएचएफएल में निवेश के कागज लहरा कर बोले लल्लू, चुप क्यों है योगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details