कानपुर: जब हम गांवों में तालाबों की ओर देखते हैं तो मन को एक सुकून मिलता है और मन में यह विचार आता है कि काश, ऐसा तालाब हमारे शहर में भी होता. इस सोच को हकीकत में बदलने के लिए अब कानपुुर कमिश्नर कार्यालय की ओर से वृहद स्तर पर कवायद होने जा रही है. इसके तहत अभी तक जो तालाब केवल कागजों पर दिखते थे, वह कानपुर मंडल के सभी शहरों में दिखेंगे. सालों बाद ऐसा होगा, जब कानपुर व आसपास के अन्य पांच जिलों में 400 से अधिक तालाबों को पुर्नजीवित व संरक्षित करने का काम होगा. इसकी जिम्मेदारी ली है, कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक 100 से अधिक तालाबों के सुंदरीकरण का काम पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:बसपा काल में करोड़ों की लागत से बने स्मारकों पर पर्यटकों का टोटा, योगी सरकार नहीं दे रही ध्यान
संवरेगा मामा का तालाब, पनकी के कछुआ तालाब में दिखेंगे आकर्षक कछुए
शहर के आवास विकास क्षेत्र में स्थित मामा का तालाब हमेशा से लोगों की जुबां पर रहा है. कभी इस तालाब पर अवैध कब्जे थे. लेकिन, अब भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इसके सुंदरीकरण की ठानी है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली में एक बेहद खूबसूरत झील है, जिसकी तर्ज पर मामा के तालाब को विकसित कराएंगे. इसी तरह पनकी स्थित कछुआ तालाब में पानी खत्म होने और सुविधाओं के अभाव में तमाम तरह की दिक्कतें हो गई थीं. हालांकि, अब जिला प्रशासन के अफसर व भाजपा विधायक इस तालाब को भी इस तरह से बनवाएंगे कि लोग यहां आकर एक पर्यटन स्थल के रूप में इसे देखें. यहां के आकर्षक कछुओं का दीदार करें और लुत्फ उठाएं.
जानकारी देते कमिश्नर और भाजपा विधायक. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप