कानपुर:अमेजॉन कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले कस्टमर के साथ में 20 हजार रुपये के मोबाइल के बदले वाटर गेम भेज दिया. कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में रहने वाले, संजय सिंह ने अमेजॉन कंपनी की साइट से एक मोबाइल ऑर्डर किया था. तीन दिन बाद शनिवार को यह ऑर्डर संजय सिंह के पास पहुंचा, लेकिन ऑर्डर का लिफाफा खोलने पर संजय हैरान रह गया. संजय के मुताबिक इस लिफाफा में मोबाइल चार्जर, इयरफोन और वाटर गेम था.
कानपुर: कस्टमर ने अमेजॉन से मंगाया 20 हजार रुपये का मोबाइल, कंपनी ने भेज दिया वाटर गेम
यूपी के कानपुर में एक युवक ने अमेजॉन कंपनी ने 20 हजार रुपये का मोबाइल फोन मंगाया था. कस्टमर के मुताबिक कंपनी ने मोबइल फोन की जगह वाटर गेम भेज दिया. इसके बाद से पीड़ित कंपनी से मोबाइल या रुपये देने की मांग कर रहा है.
अमेजन कंपनी ने कस्टमर संग किया धोखा.
यह देखकर संजय सिंह ने तुरंत डिलीवरी बॉय को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी. इसके साथ ही संजय ने डिलीवरी बॉय को लिफाफे से निकले सारे सामान को दिखाया. पीड़ित की मांग है कि कंपनी उसे फोन दे या फिर उसके रुपये वापस करे. संजय सिंह का कहना है कि अगर जल्द से जल्द मेरी बात नहीं सुनी जाएगी तो थाने में जाकर लिखित शिकायत करूंगा. इस मामले के बाद से संजय सिंह लगातार सरकार से ऐसी कंपनियों को प्रतिबंधित करने की मांग कर रहे हैं.