कानपुर: मोस्टवांटेड विकास दुबे के करीबी गुर्गे अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस ने अब इसकी पत्नी खुशी दुबे को भी गिरफ्तार कर लिया है. अमर दुबे की दादी ने बताया कि अमर की शादी विकास दुबे ने 29 जून को अपने घर से करवाई थी. अब उसको पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है.
कानपुर एनकाउंटर: मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे की 9 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी गिरफ्तार - kanpur news
कानपुर मुठभेड़ मामले में मोस्टवांटेड विकास के करीबी गुर्गे अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. उसकी दादी ने बताया कि उसकी 9 दिन पहले ही शादी हुई थी. वहीं अब अमर की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हमीरपुर एनकाउंटर में मारे गए विकास के भतीजे अमर दुबे की दादी ने कई अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अमर की शादी इसी 29 जून को हुई थी. इस शादी को खुद विकास दुबे ने अपने घर से करवाई थी. दादी ज्ञान देवी ने बताया कि लड़की वाले विकास दुबे के पास ही आये थे. गेस्ट हाउस नहीं मिल रहा था इसलिए ये शादी विकास के यहां ही हुई.
गौरतलब है कि कानपुर महानगर के थाना चौबेपुर के बिकरु गांव में दबिश देने गए आठ पुलिसकर्मियों की कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में खलबली मच गई थी. वहीं बुधवार को विकास के साथी अमर दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. उसकी दादी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी 29 जून को उनकी शादी हुई थी. पुलिस जो कर रही है अपने हिसाब से तो ठीक ही कर रही है.