कानपुर: कानपुर आउटर क्षेत्र में पिछले काफी समय से डीजल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही थी. इसके चलते घाटमपुर पुलिस ने सूत्रों की मदद से जाल बिछाते हुए चार आरोपी युवकों को हिरासत में लिया. सूत्रों की माने तो वही पुलिस द्वारा किये गए गुडवर्क के दौरान घाटमपुर पुलिस पर आरोप लगने शुरू हो गए. इसमे क्षेत्राअधिकारी घाटमपुर की अहम भूमिका बताई जा रही है.
बुधवार शाम घाटमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.जहां पार्किंग व ढाबा में खड़े ट्रको से डीजल चोरी(Diesel theft from trucks) करने वाले चार युवकों को कानपुर आउटर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक महाराजपुर व घाटमपुर क्षेत्र में लगातार ट्रकों से डीजल चोरी करके उन्हें औने-पौने दाम पर बेच देते थे. इससे पहले भी डीजल चोरी में गिरफ्तार युवक जेल जा चुके हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों को जेल भेजा दिया है.
सूत्रों के अनुसार आए दिन हाइवे किनारे खड़े ट्रको से डीजल निकलने का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों पहले भी घाटमपुर में ट्रांसपोर्टरों ने दौड़कर डीजल चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था. लेकिन, डीजल चोर गाड़ी छोड़कर भाग निकले थे. वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में लिया था. बुधवार को पुलिस ने डीजल चोरो को पकड़ने के लिए पहले से ही जाल बिछा रखा था. तभी पुलिस को जानकारी मिली की कानपुर -सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग किनारे हाइवे पर डीजल चोर ट्रक से डीजल चोरी कर रहे है.
वही, जानकारी मिलने के दौरान पुलिस ने चार आरोपी युवको को गिरफ्तार कर लिया. घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि युवकों ने पूछताछ में अपनी पहचान फतेहपुर जिले के बकेवर निवासी आशीष, नरवल के ह्रदयखेड़ा गांव निवासी राजेश सिंह, सरसौल निवासी दीपक, ह्रदयखेड़ा निवासी रवींद्र प्रताप के रूप में बताई है. वहीं, पुलिस को युवकों के पास से एक कार फोर्ड फीयेस्टा, एक कार इनोवा, 30 -30 लीटर की पिपियो में 120 लीटर डीजल, एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 नम्बर प्लेट बरामद हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों को जेल भेज दिया है.
पुलिस के गुड वर्क पर खड़े हुए सवालिया निशान:वहीं, पुलिस द्वारा किये गए इस काम के बाद गुडवर्क पर सवालिया निशान खड़े होना शुरू हो गए.जहां सूत्रों की माने तो घाटमपुर क्षेत्राअधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने 50 घंटे से ज्यादा थाने में बैठे 8 युवको को गलत तरीके से हिरासत में लेते हुए गिरफ्तारी दिखाई है. इसमे पुलिस ने चार युवकों पर रहम बरसाते हुए उनको छोड़ दिया,जब कि चार अन्य को गिरफ्तार करने के दौरान जेल भेज दिया. जिसमे सीओ घाटमपुर की अहम भूमिका बताई जा रही है. हालांकि ट्विटर के माध्यम से कानपुर आउटर पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर को दी गई है. मामले की जांच के दौरान आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं:जालौन: पुलिस के हत्थे चढ़े डीजल चोर गिरोह के 4 सदस्य
वहीं, क्षेत्राअधिकारी घाटमपुर ने बातचीत के दौरान बताया कि फिलहाल जिस तरह से आरोप लगाए जाने की बात सामने आ रही है. उसके विषय मे उनको कुछ भी जानकारी नही है. हालांकि जो आरोप लगाए जा रहे है कि पहले पुलिस ने गुड वर्क दिखाया और फिर उसके बाद चार आरोपियों को छोड़ दिया. जिस तरह के मामले थाने में आते है. उस तरह से मामले की सुनवाई की जाती है.
यह भी पढे़ं:डीजल चोर गैंग के खिलाफ एसओजी का बड़ा ऑपरेशन : हिरासत में लिए गए 17 लोग, 80 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल बरामद