कानपुर: कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, महानगर में भी संक्रमण का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले के सभी धार्मिक स्थलों को 30 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब अनलॉक-1 में 8 जून के बाद से धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है. मगर कानपुर में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें 30 जून तक जिले के सभी धर्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया गया. इस फैसले पर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी अपनी सहमति जताई.
बैठक के बाद धर्मगुरुओं ने कहा कि जिस तरीके से कानपुर महानगर में कोरोना के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसको लेकर कहीं न कहीं उन सभी के मन में दहशत भी है.