उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: बिकरू कांड का अंतिम आरोपी भी गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 5:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड में पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने बिकरू कांड के सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

last accused of bikru case arrested
बिकरू कांड का अंतिम नामजद आरोपी गिरफ्तार.

कानपुर:बहुचर्चित बिकरू कांड में सभी नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बिकरू कांड के दौरान पुलिसकर्मियों से लूटे गए सभी हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इतना ही नहीं, पुलिस ने अपराधियों से भी भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है.

एसएसपी ने दी जानकारी.

पुलिस ने काफी दिनों से वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश रविन्द्र उर्फ रामू को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ पुलिस की बिकरू कांड के वांटेड आरोपियों की लिस्ट पूरी हो गई. अब बस वो ही लोग बचे हैं, जिनके नाम बिकरू कांड की विवेचना में आए हैं. उनको भी दबोचने का प्रयास जारी है.

पुलिस ने रविन्द्र की निशानदेही पर बिकरू गांव के ठाकुर तालाब के आगे अमर दुबे के पड़ोस के खेत से 315 बोर की राइफल के साथ कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि 2 जुलाई की रात थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात विकास दुबे और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें:मैं विकास दुबे का साथी हूं, अपनी पत्नी को ले जाओ, वरना...

करीब 2 महीने के सर्च ऑपरेशन के दरमियान एक ओर जहां दुर्दांत विकास दुबे समेत छह लोग मुठभेड़ के बाद मार गिराए गए तो वहीं सभी नामजद अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के डर से कुछ बदमाशों ने तो खुद ही पुलिस से बचते हुए कानपुर देहात की माती कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Last Updated : Aug 31, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details