कानपुर:बॉलीवुड अभिनेत्रीशिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. उनपर भारत में पोर्न फिल्में बनाने और विदेश से अपलोड करवाने का आरोप है. फरवरी 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी. मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि एक Hotshot नाम का एक एप बनाया गया था. इस पर ही अश्लील फिल्मों को रिलीज किया जाता था. इस एप की सब्सक्रिप्शन के लिए तय रकम अदा करनी होती थी.
इसे भी पढ़ें:पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा, अगर दोषी हुए तो होगी इतनी लंबी जेल
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले में कहा है कि अगर राज कुंद्रा की संलिप्तता इस ममाले में पाई जाती है तो उन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए. रमन प्रताप सिंह का यह भी कहना है कि यह बॉलीवुड और पूरे फिल्म जगत के लिए बहुत ही शर्मनाक है.
रमन प्रताप सिंह ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्ती से कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा है की अगर वह आरोपी पाए जाते हैं तो उन पर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें:ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रमन प्रताप सिंह
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट नेे व्यवसायी राज कुंद्रा और रयान थार्प को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. राज कुंद्रा पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. बता दें उन पर पर पोर्न फिल्में बनाने का आरोप है. इस मामले में आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत कई साल की सजा होती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने कुंद्रा को अधिकतम अवधि के लिए हिरासत में रखने के अनुरोध के साथ मजिस्ट्रेट की अदालत को बताया कि 45 वर्षीय व्यवसायी ने अश्लील सामग्री का निर्माण और बिक्री कर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहा था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने कुंद्रा का फोन जब्त कर लिया है और उसकी जांच करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुंद्रा के व्यापारिक लेनदेन की भी छानबीन की जाएगी. कुंद्रा के अलावा पुलिस ने एक आरोपी रायन थोर्प को भी अदालत में पेश किया जिसे इस मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. थोर्प को भी 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
क्या है एंटी पोर्नोग्राफी लॉ
दूसरों का अश्लील वीडियो बनाना और उसे बनाकर इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से दूसरों तक पहुंचाने वाले एंटी पोर्नोग्राफी लॉ के दायरे में आते हैं. साथ ही किसी को उसकी मर्जी के बिना अश्लील कंटेट भेजने वालों पर भी यह कानून लगता है. पोर्नोग्राफी प्रकाशित करना या किसी को भेजना अवैध है. ऐसा करने वालों को जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है. आपको बता दें कि इस तरह के मामलों में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाता है.
इस मामले में कौन सी सजा का प्रावधान
ऐसे मामलों में आईटी(संसोधन) एक्ट 2008 की धारा 67 (ए) और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506 और 509 के तहत सजा का प्रावधान है. अपराध की गंभीरता को देखते हुए 5 साल तक की जेल या 10 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है. हालांकि अगर कोई शख्स ऐसी गलती दोबारा करता है, उसे 7 साल तक की सजा हो सकती है. अगर राज कुंद्रा पर आरोप साबित हुए तो उनको ये सजा होगी.
आईटी(संसोधन) एक्ट 2008 की धारा 67 (ए)
कानून: आईटी (संशोधन) कानून 2008की धारा 67 (ए), आईपीसी की धाराएं 292, 293, 294, 500, 506 और 509
सजा: पहले अपराध पर पांच साल की जेल और/या दस लाख रुपये तक जुर्माना. दूसरे अपराध पर सात साल तक की जेल और/या दस लाख रुपये तक जुर्माना.
आईपीसी की धारा 292