उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से मुंबई की उड़ानें 3 जून तक के लिए रद्द - कानपुर ताजा खबर

कानपुर से मुंबई के लिए सभी उड़ानों को तीन जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है. बता दें कि अहिरवा एयरपोर्ट पर आखिरी उड़ान मुंबई से ही 24 मई को आई थी.

कानपुर
कानपुर एयरपोर्ट

By

Published : Jun 1, 2020, 7:36 PM IST

कानपुर: लॉकडाउन में अहिरवा से मुंबई के बीच बंद उड़ान अब 3 जून तक रद्द रहेगी. देर रात सूचना आने पर एक से 3 जून के बीच फ्लाइट के टिकट निरस्त कर दिए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान 24 मई को आखिरी उड़ान मुंबई की ही अहिरवा एयरपोर्ट पर आई थी. 2 महीने बाद 25 मई को उड़ान की उम्मीद तो थी लेकिन उड़ानें रद्द हो गई थीं. बाद में 31 मई तक मुंबई की उड़ान रद्द होने के आदेश आ गए थे.

1 जून को मुंबई जाने और आने वाले यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग तो कराई लेकिन रविवार रात अथॉरिटी के पास 3 जून तक उड़ान रद्द रखने के आदेश आ गए. इससे मुंबई से अहिरवा आने वाले 180 और अहिरवा से मुंबई जाने के लिए 90 लोगों ने टिकट बुकिंग कराई थी. मुंबई की उड़ान अब 3 जून तक रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details