कानपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार शाम कानपुर पहुंचे. बता दें कि दो दिनों से किसान यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हो रही झड़प और धक्का-मुक्की को देखते हुए पुलिस प्रशासन अखिलेश यादव के आगमन को लेकर खासे अलर्ट पर थे.
अखिलेश यादव ने संजीत यादव के परिवार को दिया आश्वासन. 40 मिनट देरी से पहुंचे अखिलेश यादव
कानपुर के गंगा पुल पर अखिलेश यादव का काफिला रुका. वहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद अखिलेश यादव सीधे बर्रा स्थित दिवंगत संजीत यादव के घर पहुंचे. अखिलेश यादव अपने तय कार्यक्रम से 40 मिनट देरी से कानपुर पहुंचे.
'संजीत यादव हत्याकांड की होगी CBI जांच'
संजीत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिजनों से बातचीत कर अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर संजीत यादव हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाएगी. किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि संजीत को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है.
मीडियाकर्मियों से नहीं की बात
सिर्फ 15 मिनट रुकने के बाद अखिलेश यादव मीडियाकर्मियों से बिना बात किए ही लौट गए. इस दौरान संजीत के घर की तरफ जाने वाली सभी गलियों में जाम लग गया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन पर फूल माला बरसाए.