उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव प्रचार के लिए कानपुर आ सकते हैं अखिलेश, प्रियांका और सीएम योगी - Priyanka Gandhi Kanpur

कानपुर में नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए भाजपा, सपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं को बुलाने की जद्दोजहद उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने शुरू कर दी है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन आएगा.

यूपी निकाय चुनाव 2023
यूपी निकाय चुनाव 2023

By

Published : Apr 20, 2023, 7:48 PM IST

कानपुर:महापौर के चुनाव में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल संगठन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पार्टी के चर्चित नेताओं को शहर बुलाने के लिए योजना बैठकें शुरू हो गई हैं. अभी चुनाव प्रचार की ठोस ढंग से शुरुआत नहीं हुई है लेकिन भाजपा, सपा, कांग्रेस में किन-किन नेताओं को शहर बुलाना है, इसकी सूची बन रही है.


भाजपा में नंबर एक पर सीएम योगी हैं, तो उनके अलावा दोनों डिप्टी सीएम भी शहर आ सकते हैं. इसी तरह सपा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिम्पल यादव के साथ शहर आकर अपनी पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई के समर्थन में प्रचार करेंगे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वंदना बाजपेई के पति सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व सीएम अखिलेश के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसी तरह अगर कांग्रेस को देखें तो महापौर प्रत्याशी आशनी अवस्थी के पति विकास अवस्थी अपने जनसंपर्क में लगातार प्रियंका गांधी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि महापौर चुनाव में प्रियंका गांधी को जरूर बुलाया जाएगा.

शहर में सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिसमें सपा से वंदना बाजपेई, कांग्रेस से आशनी अवस्थी और बसपा से अर्चना निषाद को महापौर का प्रत्याशी बनाया गया है. अब, भाजपा की ओर से महापौर प्रत्याशी की सूची शुक्रवार को जारी हो सकती हैं. वहीं, सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि मई के पहले हफ्ते तक प्रदेश नेतृत्व सभी स्टार प्रचारकों की सूची भेज देगा.

भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज का कहना है कि स्टार प्रचारकों के लिए बैठकों का दौर जारी है. पार्टी का चेहरा तय हो जाए, उसके बाद प्रदेश नेतृत्व को नाम भेजेंगे. वहीं, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि मई के पहले हफ्ते में स्टार प्रचारकों को हम बुलाएंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पार्टी के वरिष्ठ नेता आएंगे.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में मेयर पद के सपा प्रत्याशी तुलसीराम मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोए, लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details