कानपुर :शहर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पुलिस भाजपा नेताओं पर कार्रवाई से बचती है. सवाल उठाया कि अपराध करने वाले भाजपा नेताओं के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला. उन्होंने कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.
अखिलेश के सवाल :सपा मुखिया ने सवाल उठाया कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ और कानपुर के अफसरों से पूछना चाहते हैं कि शहर में अपराध करने वाले भाजपा नेताओं के घरों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला. क्या बुलडोजर में पेट्रोल खत्म हो गया था क्या बुलडोजर की चाबी खो गई थी. क्या लखनऊ से आदेश नहीं आया था. यहां की जो घटनाएं हैं, उनकी गूंज पूरे प्रदेश में हुई. पर न तो किसान की आत्महत्या मामले के दोषी भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया और न ही दवा व्यापारी से मारपीट करने वालों को पकड़ा गया. वहीं फरार भाजपा नेता दोनों डिप्टी सीएम के संपर्क में है.
भाजपा के खिलाफ बोलने पर दर्ज हो जाता है मुकदमा :सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर के दो चर्चित मामलों को लेकर भाजपा को जमकर घेरा. कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अफसर भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से बचते हैं. जबकि जो भाजपा के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके विरुद्ध फौरन मुकदमा दर्ज हो जाता है. पूर्व सीएम शहर के श्याम नगर स्थित मनोज इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में आयोजित नेताजी मंडल महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कानपुर में दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह के परिजनों और किसान बाबू सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.