कानपुर: जिले के चकेरी एयरपोर्ट से प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए जल्द ही फ्लाइट शुरू होंगी. जिसके बाद चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ, खुजराहो और ग्वालियर के लिए विमान उड़ान भरना शुरू कर देंगे, इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. मंजूरी मिलते ही कानपुर से इन शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी.
अभी हाल ही में चकेरी एयरपोर्ट से श्रावस्ती, अलीगढ़ और चित्रकूट के लिए रूट को अनुमति मिल चुकी है. अब कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नए रूट का प्रस्ताव हाईकमान को दिया है. प्रस्ताव में चकेरी एयरपोर्ट से लखनऊ के साथ-साथ खुजराहो व ग्वालियर के लिए विमान शुरू करने को अनुमति देने की बात कही गई है. बता दें कि सरकार उड़ान योजना के तहत आम आदमी के लिए हवाई सफर को सहज बनाना चाहती है. पिछले दिनों विमान निदेशालय ने 78 रूटों को मंजूरी दी थी.
कानपुर एयरपोर्ट से लखनऊ, ग्वालियर और खुजराहो के लिए भी उड़ेंगे विमान - कानपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होगी
जल्द ही प्रयागराज से कानपुर होते हुए दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है. फिलहाल चकेरी एयरपोर्ट से श्रावस्ती, अलीगढ़ और चित्रकूट के लिए रूट को अनुमति मिल चुकी है.
कानपुर एयरपोर्ट परिसर
जल्द ही प्रयागराज से कानपुर होते हुए दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होने की भी बात चल रही है. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज से दिल्ली वाया कानपुर की फ्लाइट शुरू करने की योजना है. ज्यादा कुछ ना बताते हुए कानपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि निर्देश मिलते ही जल्द ही घोषणा की जाएगी.