कानपुर:जिले से अहमदाबाद और मुंबई की हवाई सेवा पहले से ही शुरू है. वहीं अब जल्द ही बेंगलुरू और कोलकाता के लिए भी विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इसके लिए बाकायदा डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मांगी है. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विमान सेवा संचालित करने की सहमति देते हुए डीजीसीए को जानकारी भेज दी है. इसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही कोलकाता और बेंगलुरु के लिए भी यात्रियों को फ्लाइट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.
जल्द शुरू होगी कानपुर से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए विमान सेवा - बेंगलुरू और कोलकाता के लिए विमान सेवा
यूपी के कानपुर जिले से जल्द ही बेंगलुरू और कोलकाता के लिए भी विमान सेवा शुरू होने जा रही है. इसके लिए बाकायदा डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मांगी है.
दरअसल कानपुर से प्रदेश के साथ ही देश के दूसरे शहरों तक पहुंच आसान बनाने के लिए यूपी सरकार की मंशा के अनुरूप डीजीसीए लगातार संभावनाएं तलाश रहा है. इसी क्रम में कानपुर से बेंगलुरू और कोलकाता के लिए एक बार फिर हवाई सेवा शुरू करने पर मंथन किया जा रहा है.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एप्रेन तैयार होने में तीन से चार माह का समय लगेगा जो मौजूदा एप्रेन से बड़ा होगा. अभी जो एप्रेन है वह छोटा है, जिसके चलते चकेरी एयरपोर्ट से छोटे विमानों को ही उड़ान की अनुमति दी जाती है. बड़ा एप्रेन बनने के बाद दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू के लिए बड़े विमान उड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा.