उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से लोकल शहरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा, ये शहर हैं शामिल - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

चकेरी एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग 2021 में बनकर तैयार हो जाएगी. यहां से अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट जल्द ही शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चित्रकूट, श्रावस्ती, मुरादाबाद और अलीगढ़ के हवाई मार्ग को अनुमति दे दी है.

kanpur news
चकेरी एयरपोर्ट से यूपी के कई शहरों के लिए मिलेगी हवाई सेवा.

By

Published : Dec 31, 2020, 2:30 PM IST

कानपुर:जिले से अन्य शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए अब कवायद तेज हो गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चित्रकूट, श्रावस्ती, मुरादाबाद और अलीगढ़ के हवाई मार्ग को अनुमति दे दी है, लेकिन विमान न मिलना एक बड़ी बाधा है. इसके लिए अथॉरिटी ने विमान कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है. माना यह जा रहा है कि अगले साल नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने के बाद कई अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी.

चकेरी एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग 2021 में बनकर तैयार हो जाएगी, जिसके चलते जिले के अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट चालू हो जाएगी. अभी कानपुर से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स उड़ान भर रही हैं. एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग बनने से ज्यादा से ज्यादा कानपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगी.

फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विमान कंपनी स्पाइसजेट और इंडिगो से बात की है, ताकि चित्रकूट और श्रावस्ती के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू की जा सके. अधिकारियों का मानना है कि कानपुर से चित्रकूट के लिए काफी यात्री जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details