कानपुर: जैसे-जैसे सर्दी बढ़ना शुरू हो रही है, वैसे-वैसे वातावरण में धुंध बढ़ती जा रही है. नवंबर की शुरुआत में ही मौसम में धुंध की परत छाने लगी है और आम आदमी का सांस लेना मुश्किल हो गया है. दिल्ली और गाजियाबाद के बाद कानपुर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़े देख सभी सहम गए हैं. शहर के तीन मानीटरिंग स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का ग्राफ मानक से छह गुना ऊपर दिखा. चिकित्सकों ने छोटे बच्चों व बुजुर्गों को मास्क पहने की सलाह दी है.
कानपुर की स्थिति वेरी पूअर : उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा (Amit Mishra, Regional Officer, UP Pollution Control Board) ने बताया कि कानपुर की स्थिति अब वेरी पूअर जोन में आ गई है. शहर के नेहरू नगर मानीटरिंग स्टेशन पर सुबह नौ बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 443 पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसआई कैंपस कल्याणपुर में यह आंकड़ा 338 और एफटीआई किदवई नगर में यह आंकड़ा 329 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब दर्ज हुआ. मानक के मुताबिक एक्यूआई 60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब होना चाहिए.