उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 500 के करीब पहुंचा एक्यूआई, दिन में छाई धुंध - कानपुर खबर

यूपी के कानपुर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. शहर की हवा और जहरीली होती जा रही है. इसके चलते कानपुर शहर यूपी के टॉप 3 प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है. शहर में दिन में भी धुंध छाई रह रही है. वहीं शहर का एक्यूआई 500 तक पहुंच गया.

कानपुर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण.
कानपुर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण.

By

Published : Nov 7, 2020, 6:41 PM IST

कानपुर: नगर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, दिन में भी अंधेरा छाया रह रहा है. शहर की हवा और जहरीली होती जा रही है. शुक्रवार को सुबह से शाम तक पीएम 2.5 का स्तर 500 के करीब रहा. वहीं एक्यूआई 500 तक पहुंच गया. सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा भी लगातार बढ़ रही है. इसके चलते कानपुर शहर यूपी के टॉप 3 प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है.

कानपुर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण.

आपको बता दें पहले नंबर पर मुरादाबाद तो दूसरे नंबर पर लखनऊ सबसे सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा. वहीं कानपुर महानगर तीसरे नंबर पर रहा. शहर की हवा में धूल कण के साथ जहरीली गैस भी तेजी के साथ बढ़ रही हैं.

कानपुर महानगर टॉप 3 प्रदूषित शहरों में
कानपुर महानगर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से कानपुर पूरे प्रदेश में टॉप 3 प्रदूषित शहरों में शुमार हो गया है. कानपुर महानगर की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है और स्थितियां और खराब होती जा रही है. वहीं कानपुर का एक्यूआई 500 तक पहुंच गया.

पटाखों से वातावरण में फैल रहा जहरीला धुआं
दीपावली का त्योहार पास आते ही शहर में लोग पटाखे छुड़ाने लगे हैं, जो एक मुख्य वजह है. जिसकी वजह से शहर की हवा और प्रदूषित होती जा रही है. दिन भर शहर में धुंध छाई रहती है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है.

मॉर्निंग वॉक करना हुआ बंद
लोगों ने अपनी मॉर्निंग वॉक करनी बंद कर दी है. क्योंकि सुबह के समय प्रदूषण बहुत ज्यादा रहता है. जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं जानकारों की भी माने तो सुबह वॉक करना सेहत के लिए हानिकारक है, जिसकी वजह से अब मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की भीड़ भी कम हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details