उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैतृक गांव पहुंचा वायु सेना जवान का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के नासिक में तैनात एयर फोर्स के जवान बीरेंद्र कुमार पाल का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव फत्तेपुर पहुंचा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 23, 2022, 8:20 PM IST

कानपुर:महाराष्ट्र के नासिक में तैनात एयर फोर्स के जवान बीरेंद्र कुमार पाल का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव फत्तेपुर पहुंचा. मृतक फौजी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. बता दें कि शुक्रवार को बीरेंद्र कुमार पाल की गोली लगने से मौत हो गई थी.

मृतक के परिजनों के मुताबिक, घाटमपुर तहसील के फत्तेपुर गांव के रहने वाले बीरेंद्र कुमार पाल वायु सेना में टेक्निकल पद पर तैनात था. बीती शुक्रवार की सुबह जब बीरेंद्र ड्यूटी पर था, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी आलाधिकारियों द्वारा परिवार को दी गई. परिजनों ने बताया कि बीरेंद्र कुमार पाल शुक्रवार को दीपावली के पर्व पर घर आने वाला था लेकिन त्योहार के एक दिन पहले पिता को फोन पर बेटे की मौत की सूचना मिली.

वहीं रविवार को मृतक का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव फत्तेपुर पहुंचा. शव यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. मृतक एयर फोर्स कर्मी का अंतिम संस्कार रविवार को गांव के बाहर ग्राम समाज की जमीन पर किया गया. जहां फौजी को अंतिम विदाई देने के लिए ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा. फौजियों द्वारा मृतक बीरेंद्र कुमार पाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. मौके पर गांव पहुंचे सपा नेता व पूर्व सांसद राजाराम पाल ने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक फौजी को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें:Viral Video: बकरी निगलकर आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, देखते ही मच गया हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details