कानपुर: जिले में रविवार को शहर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले (three day farmers fair) के उद्घाटन अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह ने शिरकत की. वह बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि दुनिया की हर फसल यूपी में तैयार की जा सकती है. यहां की जो जलवायु है, भूमिगत जल है और जो अन्य कारक हैं वह सभी तरह की फसलों के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. दुनिया में अगर साल भर के बारिश संबंधी आंकड़ों को देखेंगे तो औसतन 200 से 300 मिमी. बारिश रिकार्ड की जाती है. जबकि, यूपी में यह आंकड़ा 700-800 मिमी. का रहता है. इसलिए हमारी फसलों को जो पानी चाहिए, वह भी प्राकृतिक रूप से मिल जाता है.
गन्ने से सालाना 45 हजार करोड़ की कमाई:कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था अगर कुल 22 लाख करोड़ रुपये की है तो उसमें छह लाख करोड़ रुपये सालाना सरकार को कृषि क्षेत्र से मिलता है. इसमें एक लाख करोड़ रुपये की कमाई तो केवल दूध से हो जाती है. इसलिए, यदि हम कृषि के पूरे ढांचे को देखेंगे तो हमारे सामने एनीमल हसबेंड्री का क्षेत्र है, हॉर्टीकल्चर है. इसके अलावा केवल गन्ने से सालाना 45 हजार करोड़ रुपये आ जाता है और इतनी राशि सब्जियों और अन्य क्षेत्रों से आती है. इसलिए, सरकार का मुख्य उद्देश्य है खेती को बढ़ावा मिले और किसानों की अधिक से अधिक आमदनी हो. मेले में सीएसए के कुलपति डॉ.आनंद सिंह, डॉ.नौशाद खान, डॉ.आरके यादव, डॉ.खलील खान आदि मौजूद रहे.